नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से बिजली-पानी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामला दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके का है, जहां पर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही सामने आई है. यहां रहने वाले कर्नल अजीत नागरानी ने बताया कि कई महीनों से उनका बिल काफी ज्यादा आ रहा है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से उनका पानी का बिल साढ़े तीन लाख रुपए बकाया बताया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं और यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है. इस बारे में जब शिकायत की जाती है तो दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कहा जाता है कि जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कर्नल अजीत नागरानी ने आगे बताया कि, उनके घर में 3 सदस्य हैं जबकि स्टाफ क्वार्टर में सिर्फ 4 लोग रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद पानी का बिल इतना ज्यादा आ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि दिल्ली जल बोर्ड के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ है, जिसके चलते बिल इतना अधिक आ रहा है. उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत करने के बावजूद मेरी समस्या का समाधान नहीं किया गया.