नई दिल्ली: G-20 की मेजबानी के बाद जहां भारत सरकार और दिल्ली सरकार दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के प्रयास में जुटे होने का दावा कर रहे हैं और सड़कों से लेकर पूरे शहर को चमकाने की बात कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली के प्रमुख इलाकों की गिनती में आने वाले संगम विहार के सी ब्लॉक इलाके की तस्वीर राजनेताओं के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. यहां कई महीने पहले सीवर की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थी, लेकिन तब से आज तक ये सड़कें खुदी की खुदी रह गई.
कई महीने से खुदी सड़क की परेशानी तब और बढ़ गई जब दिल्ली में हो रही लगातार बारिश ने आम सड़कों को जलमग्न कर दिया है. ऐसे में इस इलाके की सड़कों के गड्ढे इस कदर गहरे हो गए हैं कि इनमें भरा पानी यहां रह रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं. यहां खासकर स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग जिन्हें हर रोज इस परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है. और कभी कभी लोग इस जर्जर सड़कों की वजह से हादसों का शिकार भी हो जा रहे हैं.