दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार इलाके में सड़कों की हालत खस्ता, हादसे को दे रहे न्यौता - स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले हो रहे परेशान

damage road became big tension: दिल्ली के संगम विहार में रह रहे लोग इन दिनों खस्ता हाल सड़कों को चलते काफी परेशान है. यहां सीवर की पाइपलाइन डालने के लिए कई महीने पहले खोदी गई सड़क अब तक नहीं बन पाई है. लोग कई बार विधायक और निगम पार्षद से इसे बनवाने की अपील कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

damage road
damage road

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: G-20 की मेजबानी के बाद जहां भारत सरकार और दिल्ली सरकार दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के प्रयास में जुटे होने का दावा कर रहे हैं और सड़कों से लेकर पूरे शहर को चमकाने की बात कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली के प्रमुख इलाकों की गिनती में आने वाले संगम विहार के सी ब्लॉक इलाके की तस्वीर राजनेताओं के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. यहां कई महीने पहले सीवर की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थी, लेकिन तब से आज तक ये सड़कें खुदी की खुदी रह गई.

कई महीने से खुदी सड़क की परेशानी तब और बढ़ गई जब दिल्ली में हो रही लगातार बारिश ने आम सड़कों को जलमग्न कर दिया है. ऐसे में इस इलाके की सड़कों के गड्ढे इस कदर गहरे हो गए हैं कि इनमें भरा पानी यहां रह रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं. यहां खासकर स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग जिन्हें हर रोज इस परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है. और कभी कभी लोग इस जर्जर सड़कों की वजह से हादसों का शिकार भी हो जा रहे हैं.

ऐसा नहीं है कि इनकी परेशानी की सरकार और प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि यहां के लोग खुद ही जाकर निगम पार्षद और विधायक से मिलकर कई बार अपनी परेशानी बता चुके हैं. इनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए अब यहां के लोग मायूस हो चुके हैं और ऐसे में उनके मुंह से एक ही बात निकल रही है कि हम किसे अपनी परेशानी बताएं यहां कोई हमारी परेशानी सुनने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में 3 महीने से नहीं आया पानी, कहीं नहीं हो रही सुनवाई


ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में एक अक्टूबर से लागू होगा ग्रेप, जानें; प्रदूषण बढ़ने पर क्या लगेंगी पाबंदियां

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details