नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) के दूसरे चरण के तिथियों की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in पर 30 अगस्त से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर है, जबकि 14 सितंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के वे छात्र जो ओपन बुक परीक्षा के पहले चरण में किसी भी कारन से परीक्षा नहीं दे पाए थे या पहले की आंसर स्क्रिप्ट की स्कैन किए गए इमेज को जमा करने में विफल रहे थे, या पीडब्ल्यूडी श्रेणी के वे छात्र जो परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित हुए थे. लेकिन कुछ पेपर में अपने ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं. वे दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.