नई दिल्ली: डीयू के अरबिंदो कॉलेज की एक छात्रा ने लाडो सराय इलाके में खुदकुखी कर ली. मृतक का नाम मनीषा(22) जोकि लाडो सराय इलाके में अपनी मां और बहन के साथ रहती थी. 15 मई को घर में किसी काम को लेकर झगड़ा हुआ. उसके बाद मनीषा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मनीषा के परिजनों ने दिल्ली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
डीयू के अरबिंदो कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी छात्रा के व्यवहार में आया बदलाव
छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज में स्नातक, अंतिम वर्ष की छात्रा थी. परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि पिछले कुछ दिनों से उसके व्यवहार में बदलाव आया था. मनीषा शुरू से ही पढ़ने-लिखने में काफी अच्छी थी. लिहाजा परिवार के लोग ने उसे अच्छे कॉलेज में दाखिला कराया था. देखा जाए तो लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलना लगभग सभी का बंद था. मनीषा का कॉलेज बंद था. पूरा परिवार घर पर ही रहता था.
आत्महत्या बना चिंता का विषय
ऐसा लगता है कि लगातार लॉकडाउन में रहने के बाद लोगों की मानसिक स्थिति काफी बदल गई है. इस मुश्किल दौर में लोगों को काफी संभल कर रहना होगा. ऐसे हादसों पर काबू पाया जाएगा. मौजूदा समय में जिस तरह से लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं, यह समाज के लिए भी काफी चिंता का विषय है.