नई दिल्ली: नजफगढ़ सब्जी मंडी की तरफ जाने वाली सुरखपुर रोड से रोजाना लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग गुजरते हैं, लेकिन सड़क के बीचो-बीच 100 मीटर तक दरार पड़ चुकी है. जहन से पीने का पानी लीक हो रहा है. इस तरह रोजाना सैकड़ों लीटर पीने के पानी की बर्बादी हो जाती है.
सड़क पर पड़ी दरार, बूंद-बूंद कर बह रहा पीने का पानी पिछले 6 महीने से लीक हो रहा है पानी
इस बारे में ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए नजफगढ़ विकास मंच के सदस्य चौधरी पवन कुमार ने बताया कि यह समस्या अभी से नहीं बल्कि पिछले 6 महीनों से आ रही है. जिसकी वजह से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है.
सम्बन्धित विभाग करें समस्या का समाधान
इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसलिए नजफगढ़ विकास मंच ने मांग कि है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने पर विचार करें.