दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Water Crisis: मोती बाग इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, सड़क पर बह रहा पीने का पानी - भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति

दक्षिणी दिल्ली के आरकेपुरम विधानसभा क्षेत्र के मोती बाग इलाके में बीते दो महीने से पीने का पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन टूटने की वजह से ये पानी बर्बाद हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:26 AM IST

मोती बाग इलाके में सड़क पर बह रहा पीने का पानी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यह पीने का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों को इस पानी की किल्लत हो रही है. दरअसल, दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के मोती बाग इलाके में बीते एक-दो महीनों से पीने का पानी सड़क पर बह रहा है. कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.

सड़क पर दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन टूट गई है. उसके डैमेज होने की वजह से पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है. सड़क पर पानी बहने की वजह से सड़क में गड्ढे भी हो गए हैं. इतना ही नहीं आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है.वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से पीने का पानी सड़क पर बह रहा है.

ये भी पढे़ंः Delhi flood: जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ा, MCD का करें सहयोग... नहीं तो कटेगा चालान!

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन महीने से ऐसे हालात यहां पर बने हुए हैं. कोई एक महीना बता रहा है तो कोई दो महीना. इस दौरान हजारों लीटर पानी दिल्लीवासियों का सड़क पर बह रहा है, जिसके चलते पूरी सड़क भी खराब हो गई है. वही रिंग रोड पर कई किलोमीटर तक जाम भी लग जाता है. इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार की लापरवाही का नतीजा है कि यह पानी इस तरह बर्बाद हो रहा है. बता दें कि खानापूर्ति करने के लिए प्रशासन ने यहां पर दिल्ली पुलिस के द्वारा एक बैरिकेडिंग बीच रोड पर तो लगा दी गई है, ताकि कोई हादसा न हो सके.

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details