नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली कांग्रेस कमेटी एक्टिव मूड में नजर आ रही है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र किस तरह होगा और कैसा होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. अहम बात यह है कि इस बार डीपीसीसी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और कैंपेन कमिटी के चेयरमैन कीर्ति आजाद ने तय किया है कि सभी विधानसभा जाकर जनता से संवाद किया जाएगा और उसके बाद ही फाइनल घोषणा पत्र तैयार होगा.
70 विधानसभा में घूमेंगे नेता
गौर करने वाली बात यह है कि राजधानी में 70 विधानसभा क्षेत्र हैं और सभी सीटों पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी अपने प्रत्याशी उतारेगी. ऐसे में जनता के समक्ष एक ओर जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस कमेटी इस बार सभी विधानसभा में घूमेगी और जनता से संवाद कर उनके जरूरी समस्याओं के मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी. इसलिए इस कैंपेन को 6 जनवरी तक सभी नेता अपने स्तर पर करेंगे और विधानसभा की रिपोर्ट डीपीसीसी अध्यक्ष को पेश करेंगे.