नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) थाना क्षेत्र इलाके में दहेज के चलते एक लड़की की हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही. वहीं मृतक लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस सुसाइड केस बता रही है, पुलिस इसमें कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस की तरफ से ससुराल वालों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. मृतक लड़की के मां और भाई संगम विहार थाने (Sangam Vihar Police Station) में शिकायत दर्ज कराने आए लेकिन पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नहीं किया.
परिजनों का आरोप है कि हमारी बेटी को उसके ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार डाला. वह दहेज की मांग करते थे हमने दहेज भी ठीक-ठाक दिया था लेकिन इसके बावजूद भी अभी शादी को 6 महीने हुए थे कि उन्होंने हमारी बेटी को मार डाला. हमें जब पता चला जब मरी हुई लड़की को यह लोग बत्रा अस्पताल लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला की रेप के बाद हत्या! निर्वस्त्र हालत में घर में मिला शव