नई दिल्लीःमानव शरीर एक बेहतरीन मशीन है. इसमें जानदार अंग लगे हैं, जिनकी मदद से इंसान एक स्वस्थ जीवन जीता है, लेकिन इंसान और मशीन में एक बुनियादी फर्क है. मशीन के कलपुर्जे फैक्ट्री में बन सकते हैं, लेकिन अंग किसी लैब या किसी फैक्ट्री में नहीं बनते हैं. मशीन की तरह इंसानों को भी नई जिंदगी दी जा सकती है. इसके लिए अंगदान बेहद जरूरी है. हालांकि कोरोना के कारण दिल्ली समेत देशभर में अंगदान के अभियान को झटका लगा है और पहले से कम अंगदान हो रहे हैं.
कोविड-19 के संक्रमण ने हालत और बुरी कर दी है. साथ ही कोरोना के कारण ज्यादातर अस्पतालों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट रुक गए हैं. जीटीबी हॉस्पिटल के फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. एनके अग्रवालबताते हैं कि कोरोना की वजह से पिछले 5 महीने से ऑर्गन डोनेशन के लिए लोग सामने नहीं आ रहे हैं. इसका एक बड़ा कारण लॉकडाउन के चलते लोगों के मूवमेंट का रिस्ट्रिक्टेड होना है. इस वजह से जिन लोगों का ऑर्गन ट्रांसप्लांट होना था, उनकी तारीखें आगे बढ़ा दी गई है. ऑर्गन डोनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है ताकि लोग बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रूप से ऑर्गन डोनेशन के लिए सामने आ सके.
ट्रांसप्लांट करने से किया मना
हरियाणा के रोहतक में रहने वाले सनोज(32) की दोनों किडनी खराब हैं. उनका आरएमएल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. ऑपरेशन की तारीख मिलती इससे पहले ही कोरोना की वजह से आरएमएल हॉस्पिटल को कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया. सनोज को किसी और अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट कराने को कह दिया गया. सनोज के पास उतने पैसा नहीं है कि किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर किडनी ट्रांसप्लांट करवा सके. फिलहाल डायलिसिस पर है और स्थिति नॉर्मल होने का इंतजार कर रहे हैं.
अंगों की मांग और सप्लाई के बीच बड़ा गैप
एम्स के ओर्बो डिपार्टमेंट के मेडिकल सोशल वर्क ऑफिसर राजीव मैखुरी बताते हैं कि हर साल लाखों लोग अंगदान का इंतजार करते-करते असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं. वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है.
कोरोना इपेक्ट: दिल्ली में अंग प्रत्यारोपण की थमी रफ्तार
राजीव बताते हैं कि भारत सरकार के तहत नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के वेबसाइट पर नजर डालने से पता चल जाता है कि अंगदान करने वाले और अंग दान प्राप्त करने वाले के बीच एक लंबा गैप है. हर साल 10- 15 हजार हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है, लेकिन 250 लोगों का ही हर साल ट्रांसप्लांट हो पाता हैं.
केवल 0.1 फीसदी अंगों की मांग ही हो पाती है पूरी
हालांकि पहले की तुलना में यह गिनती थोड़ी बढ़ी है. ऐसा डोनेशन बढ़ने से हुआ है. लोगों में जागरूकता आ रही है और लोग अंगदान के लिए आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अंगों की मांग और सप्लाई में काफी बड़ा अंतर है. हमें हर साल 50 से 60 हजार लीवर, 10 से 20 हजार हार्ट की जरूरत होती है. इनमें से 0.1% ऑर्गन जरूरतमंद लोगों को मिल पाता है. सबसे ज्यादा कॉर्निया का डोनेशन होता है, जिसे हम टिशूज कहते हैं. 25000 के आसपास टिशूज डोनेशन होता है, लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है. 35 से 40000 टिशूज की जरूरत होती है.
'जागरूकता के लिए आगे आएं लोग'
राजीव उन लोगों से अपील कर रहे हैं, जिन्होंने किसी के डोनेशन से एक नई जिंदगी पाई है. अगर वह आगे बढ़ कर लोगों को डोनेशन के लिए अपील करेंगे, तो लोग जागरूक होंगे और स्वेच्छा से अंगदान के लिए सामने आएंगे.