दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पालतू कुत्ते को बिस्कट खिला की दोस्ती फिर चुराकर हुए फरार - सफदरजंग एन्क्लेव कुत्ता चोरी शिकायत

सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में तीन चोर बिस्किट खिलाकर कुत्ते को चुरा ले गए. यह घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने कुत्ते की मालकिन बेंगिया रीशा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dog stole by thieves in safdarjung enclave
पालतू कुत्ते को बिस्कट खिला की दोस्ती फिर चुराकर हुए फरार

By

Published : Nov 29, 2020, 11:50 AM IST

नई दिल्लीः रोना काल से पहले चोर नगद पैसे, ज्वेलरी और कीमती सामान चोरी किया करते थे, लेकिन अब चोर अच्छे नस्ल के पालतू कुत्ते को निशाना बनाने लगे हैं. ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में हुई है, जहां दो महिला सहित तीन चोर बिस्किट खिलाकर पेकिंगेस (मेल) ब्रीड के कुत्ते को चुरा ले गए. चोरों की यह करतूत सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने कुत्ते की मालकिन बेंगिया रीशा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पालतू कुत्ते को बिस्कट खिला की दोस्ती फिर चुराकर हुए फरार

बेंगिया रीशा ने बताया कि वह एक कैफे में मैनेजर के पोस्ट पर काम करती है. लॉकडाउन के दौरान उसे वह कुत्ता उनके पड़ोस में रहने वाले कोरियन दोस्त ने दी थी, जिसे वापस अपने देश जाना था. पर वह उस कुत्ते को अपने साथ नहीं ले जा पा रहे थे. इसके बाद से ही वह उसी के पास था, जिसे वह अपने बच्चे की तरह प्यार करती थी.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

वह रोजाना की तरह 11 नवंबर को भी ऑफिस गई, जब वापस लौटी तो उसने अपना प्यारा कुत्ता को गायब पाया. काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर उन्होंने आस पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज देखे. एक फुटेज में उन्हें एक शख्स कुत्ते को ले जाता दिखा. उसके साथ दो महिलाएं और इसी प्रजाति का एक अन्य कुत्ता नजर आया. पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने कई बार उसके नहीं रहने के दौरान कुत्ते को बिस्कट खिलाते देखा था. स्थानीय निगम पार्षद राधिका अब्रोल फोगाट ने कहा की गंभीरता का विषय है हमारे इलाके में अगर इस तरह बिस्कुट खिलाकर कुत्ते को ले जा सकते हैं, तो छोटे छोटे बच्चों को भी बड़ी आसानी से चोरी कर सकते हैं. स्थानीय पुलिस को अपनी पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी, ताकि इलाके के लोग सुरक्षित रह रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details