नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इन दिनों जानवर भी सुरक्षित नहीं हैं. छत्तरपुर में पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों की मौत हो चुकी है. इलाके के लोग इस तरह कुत्तों के मौत से काफी परेशान और हैरान हैं.
क्या है दिल्ली में कुत्तों के मरने की वजह? पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी
राजधानी दिल्ली के छतरपुर में पिछले कई दिनों से कुत्तों के मरने की खबर सामने आ रही है. इस लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
दिल्ली में बढ़ रहे कुत्तों की मौत के मामले
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
लगातार कुत्तों की मौत की खबर सुनने के बाद मेनका गांधी की NGO 'पीपुल फॉर एनिमल्स' की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते के एक शव को ले गई. पीएफए की टीम और स्थानीय लोगों ने थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज कराई है.
बता दें कि कुछ साल पहले साउथ दिल्ली इलाके में एक शख्स पहले कुत्ते को पुचकार प्यार करता था और फिर उसे मार देता था. उसकी ये वारदात CCTV में कैद हुई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.