नई दिल्ली :देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स का 66वां वर्षगांठ उत्सव शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहेगा. इसी क्रम में उत्सव के पहले दिन एम्स के डॉक्टरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया. कई सीनियर डॉक्टर्स स्टेज पर मरीजों की जान बचाने और उनका इलाज करने की कला से परे अपने दूसरे हुनर का प्रदर्शन किया. एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जहां एक तरफ अपनी सिंगिंग टैलेंट का दम दिखाया. वहीं कुछ लोगों ने मनमोहक नृत्य से सबका दिल जीत लिया.
डॉक्टरों के तबादले की खबर का स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खंडन
एम्स के 66वें स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रम में डॉक्टरों की छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर कर दिया है. कोई अपने दिल में दबाए कई दमित इच्छाओं को इस अवसर पर पूरा कर रहे हैं. बीती रात जब रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर सूर्यकांत दत्ता और डॉ मनीष जैसे कई डॉक्टर उत्साह में आ गए और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को लोगों से परिचय कराया. उन्होंने खूबसूरत बॉलीवुड के गीत गाए जिसे सुनकर सभी लोग खुशी से झूमने लगे.