दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉक्टर सुधांशु का एम्स ट्रामा सेंटर में किया गया पोस्टमार्टम - Crime news

लाजपत नगर इलाके में घर के अंदर डॉक्टर की लाश पाई गई थी. रेजिडेंट डॉक्टर का एम्स ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

डॉक्टर सुधांशु का पोस्टमार्टम एम्स ट्रामा सेंटर में, ईटीवी भारत, ETV BHARAT

By

Published : Aug 1, 2019, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को पुलिस ने B-141 से एक डॉक्टर की लाश को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने ओवरडोज दवाई ले ली थी. जिसके चलते डॉक्टर की मौत हो गई थी.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया.


घर में मिली थी डॉक्टर की लाश
सुधांशु सिंह नाम का युवक सफदरजंग अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के पद पर काम करता था. वो अपने दोस्त के साथ B-141 लाजपतनगर में रहता था.
सुधांशु का दोस्त किसी काम से बाहर गया हुआ था. बुधवार को करीब 10:00 बजे वो वापस घर आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा.

अभी तक नहीं पता चला मौत का कारण
वहां से सुधांशु सिंह की लाश बरामद की गई. फिलहाल पुलिस हर एक पहलू पर तहकीकात कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर डॉ सुधांशु सिंह की मौत किस वजह से और किन कारणों से हुई है.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
हालांकि पुलिस को सुधांशु सिंह के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बल्कि उनके पास से एक इंजेक्शन बरामद किया गया है.

डॉक्टर का पोस्टमार्टम एम्स ट्रामा सेंटर में किया
पुलिस ने सुधांशु सिंह के शव को कब्जे में लेकर एम्स ट्रामा सेंटर से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने डॉक्टर सुधांशु सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details