नई दिल्ली: राजधानी में सामने आए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में छतरपुर इलाके में स्थित एपेक्स अस्पताल के एक डॉक्टर ने खुलासा किया है कि हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) मई में अपने दाहिने हाथ पर चाकू से हुए एक घाव के इलाज के लिए उनके पास गया था. युवती की हत्या उसी महीने की गई थी.
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि श्रद्धा वॉकर (27) के शरीर को काटते समय उसके हाथ पर चोट आई होगी, जिसके कारण वह अस्पताल गया. एपेक्स अस्पताल के एक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मई में आफताब हाथ में कटे का घाव होने के कारण अस्पताल आया था. उन्होंने बताया कि घाव गहरा नहीं था और हाथ की अंडरलाइन संरचना बरकरार थी. जब मैंने उससे हाथ कटने का कारण पूछा तो उसने बताया कि फल काटते समय चाकू से हाथ कट गया. उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे उसपर शक नहीं हुआ क्योंकि उसने जो दिखाया वह एक छोटा साफ चाकू था.