नई दिल्लीः कोरोना का सामना करने वाले फ्रंट लाइन वारियर डॉक्टर्स भी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. गुरुवार को सरकारी अस्पताल अरुणा आसफ अली अस्पताल के एक डॉक्टर कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
अरुणा आसफ अली अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के अरुण आसफ अली अस्पताल में भी गुरुवार को एक डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि कोविड 19 पॉजटिव पाए गए डॉक्टर किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे.
कुछ दिन पहले ही डॉक्टर एक कोरोना मरीज के संपर्क में आये थे. पिछले दो दिनों से उन्हें बुखार, गले में खरास और सूखी खांसी जैसे लक्षण दिखने लगे थे. 5 मई को जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया. उसके अगले दिन जब रिपोर्ट आई तो वे कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए.
बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में हेल्थ वर्कर्स भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं. एक दिन पहले ही एम्स के 5 हेल्थ वर्कर्स कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं. इनकी शिकायत थी कि उन्हें जो पीपीई किट्स दिए जाते हैं उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है.