नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार लगातार कर्फ्यू को आगे बढ़ा रही है. अब दिल्ली में सख्ती से पूरे एक सप्ताह कर्फ्यू लागू किया जा रहा है. ऐसा लोगों की लापरवाही को देखते हुए किया गया है. कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, साथ ही उचित इलाज समय पर नहीं मिलने की वजह से इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.
इसी बीच दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का मानना है कि टेस्ट की संख्या काफी कम कर दी गई है. लक्षणों के आधार पर लोग खुद ही अपने आप को आइसोलेट कर रहे हैं. इसके आंकड़े सरकार के पास नहीं है. इसी तरह से कोरोना से घर पर मरने वाले लोगों की संख्या भी अधिक है, जिसका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: घटकर 21.67 फीसदी हुई संक्रमण दर, पांच दिन बाद 300 से कम मौत
डीएमए के सचिव और वैक्सीन india.org के फैसिलिटेटर डॉ. अजय गंभीर ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है. इससे ज्यादा मौतें हो रही है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में साढ़े तीन लाख से ज्यादा हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि अगर कोविड की लहर होगी तो अधिक जनसंख्या होने की वजह से ज्यादा लोग इसकी जद में आएंगे और ऐसा ही हो रहा है.