नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन से ही महरौली बस टर्मिनल को कुतुब मीनार बस टर्मिनल में शिफ्ट किया हुआ है. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महरौली, महरौली मार्केट, महरौली सब्जी मंडी हर जगह लोगों को आने-जाने के लिए करीब 1 से 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं.
महरौली टर्मिनल से वापस शुरू होगी बसों की सर्विस! DM ने किया दौरा - MLA Naresh Yadav
महरौली बस टर्मिनल को कुतुब मीनार बस टर्मिनल में शिफ्ट किया हुआ है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए दक्षिणी दिल्ली डीएम बीएम मिश्रा और विधायक नरेश यादव बस टर्मिनल को वापस शिफ्ट करने के लिए योजना बना रहे हैं.
Mehrauli Terminal
कुतुब मीनार बस स्टैंड में लगने लगा जाम
महरौली टर्मिनल को कुतुब मीनार बस टर्मिनल में शिफ्ट करने के बाद कुतुब मीनार बस स्टैंड के पास लंबे जाम से लोग परेशान हो रहे हैं.
डीएम ने किया दौरा
लोगों को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुए डीएम बीएम मिश्रा और स्थानीय विधायक नरेश यादव ने मीटिंग कर जगह का दौरा किया और जल्द से जल्द बस टर्मिनल को वापस निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बनाई.