नई दिल्ली: लोकसभा चुनावको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गई हैं. राजधानी दिल्ली में 12 मई को चुनाव है. अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब आम आदमी पार्टी अपने चुनाव प्रचार मेंलग गई है.दिल्ली के सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी के जुमलों पर चुटकी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के महरौली और मसूदपुर में चुनावी जनसभा की. सभा में आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए सांसद संजय सिंहने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर खूब हमला बोला. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हमारे सातों सांसद जीत के आते हैं तो हमदिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
पीएम मोदी के जुमलों पर चुटकी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जुमलो पर चुटकी लेते हुए संजय सिंह ने कहा, "आप किसे भेजेंगे संसद? वो जो नरेंद्र मोदी के आगे घुटने टेकता है या वो जो सत्ता के सामने आपकी आवाज़ बुलंद करेगा? जब वोट देने जाएं तो याद रखना 2014 में आपसे क्या-क्या वादे किए थे. मोदी जी ने कहा था इतना काला धन वापिस लाएंगे कि हर आदमी के खाते में 15 लाख जमा हो जाएंगे. ये सबको याद है लेकिन किसी के पास पैसा आया क्या?"
पीएम मोदी के जुमलों पर चुटकी 'हमारे साथ अन्याय और अत्याचार'
"केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरयाणा के लोगों का वोट एक गिना जाता है, दिल्ली के लोगों के साथ अन्यायऔर अत्याचार है की दिल्ली के लोगों के वोट की कीमत आधी है. अब सातों सांसद आम आदमी पार्टी से जिताएं तो पूर्ण राज्य का दर्जा छीन के लाएंगे. जब दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगा तो 2 लाख नौकरियां दिल्ली के नौजवानों को मिलेंगी,दिल्ली में नए कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनेंगी.
पीएम मोदी के जुमलों पर चुटकी 'नोट बंदी से ठग लिया'
नोटेबंदी के सन्दर्भ में उन्होंने कहा, "नोट बंदी से उन्होंने आपको ठग लिया! मोदी जी के मित्रों ने जो करोड़ों रुपये अपने घर में रखे थे, मोदी जी ने उनको खुली छूट दे दी कि काले पैसे को सफ़ेद कर लो. अपना पैसा बैंकों में जमा कर लो और 2 हज़ार के नोट लेकर आओ.काला पैसा सफ़ेद करने की योजना थी जिसमें 150 ज़िंदगियां चली गई.
नौजवानों को मोदी जी ने बोला था कि हर सालदो करोड़ रोज़गार देंगे,जब नौजवानों ने उनसे पूछा हमारा रोज़गार कहा हैं तो उन्होंने कहा: 'पकोड़े की दुकान लगा लो वो भी तो रोज़गार है.
दिल्ली में एक ऐसी सरकार आई जिसने बिजली के दाम आधे किये, जिसने २० हज़ार लीटर पानी मुफ़्त करने का काम किया, जिसने सरकारी स्कूलों में अच्छा बनाया, और फ्लाईओवर के निर्माण में करोड़ों बचाये जिससेकेजरीवाल जी ने कहा ये बचे हुए पैसों से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाइयों मुफ्त की जाएगी.
'अब मोदी जीअपने वादों बात नहीं कर रहे'
अब चुनाव आ गए हैं तो मोदी जीहिंदुस्तान की बात नहीं कर रहे.15 लाख क्यों नहीं आए इसकी बात नहीं कर रहे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या किया उसकी बात नहीं कर रहे. GST क्यों बढ़ा दी उसकी बात नहीं कर रहे. नोट बंदी से देश को बर्बाद क्यों किया, उसकी बात नहीं कर रहे. सबसे ज़्यादा हमारे जवान मोदी जी के कार्यकाल में शहीद हुए, इसकी बात नहीं कर रहे. चुनाव पास आयाहै तो पाकिस्तान की बातें कर रहे हैं, ये हिन्दुस्तान का चुनाव है. हमको जवाब चाहिए.
'पूर्ण राज्य का दर्जा लेके आएंगे'
इस दौरान दक्षिणी दिल्ली से आप के लोकसभाप्रत्याशी राघव चड्ढा ने कहा आपने चार साल पहले अरविन्द केजरीवाल को प्यार दिया. 67 विधायक आम आदमी पार्टी के चुने लेकिन सांसद अपने भाजपा के चुने. सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले 5साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि दिल्ली सरकार के विकास कार्यो में परेशानी पैदा की.अगर दिल्ली के सातों सांसद आम आदमी पार्टी के बनेंगे तो हम केंद्र सरकार के हलक से छीन के पूर्ण राज्य का दर्जा लेके आएंगे.