नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दक्षिण दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर इन दिनों सीवर खुले होने की वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पिछले एक हफ्ते से सीवर खुला पड़ा है. सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. इसी गंदे पानी से होकर राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है. इलाके में गंदगी की वजह से बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं इस पूरे मामले पर जल बोर्ड का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है, सभी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं.
दरअसल, महरौली बदरपुर रोड पर दिल्ली मेट्रो का कार्य चल रहा है. जगह-जगह सड़क पर खुदाई होने की वजह से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. दिल्ली मेट्रो के अधिकारी भी इस पूरे मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं. सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से यहां पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. कई बार संबंधित विभाग से इसकी शिकायत किया गया. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि कभी कभार पानी थोड़ा कम बहुत जरूर हो जाता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.