नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है. पीएम मोदी के सपने डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए एमएसएमई इंडस्ट्री के लिए भारत में पहली बार एक डिजिटल प्लेटफार्म केम इंडिया कनेक्ट लॉन्च किया जा रहा है. अब केमिकल इंडस्ट्री को ऑनलाइन बिजनेस के लिए किसी भी बाहर के पोर्टल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इससे आत्मनिर्भर भारत के तहत रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यह रसायन उद्योग के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन जैसा रहेगा.
केमिकल उद्योग में कच्चे माल, तैयार उत्पाद, संयंत्र और मशीनरी आदि की अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्पित पोर्टल की शुरुआत भारत में होने जा रही है. इससे केमिकल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बहुत फायदा पहुंचने वाला है. दिल्ली में इसको लेकर जानकारी दी गई और बताया गया कि 29 दिसंबर को इंदौर में केम इंडिया कनेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा और इस ऐप के माध्यम से केमिकल उद्योग से जुड़े लोगों की काफी समस्याओं का निदान भी हो जाएगा. माल की खरीदारी और बिक्री के लिए वह इस ऐप पर सीधे जुड़ सकेंगे.