दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के अलग-अलग थानों की पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - मैदानगढ़ी पुलिस

साउथ दिल्ली में अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो मामलों को सुलझा लिया है. मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा किया. वहीं नेब सराय थाना पुलिस ने ड्रग्स तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ड्रग तस्कर गिरफ्तार
ड्रग तस्कर गिरफ्तारड्रग तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2021, 11:53 AM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के राजपुर खुर्द में हुई महिला की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की पहचान रमजान खान, अनुज और नौशाद के रूप में हुई है. आरोपी रमजान खान राजपुर खुर्द का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी अनुज फतेहपुर बेरी के स्वरूप कॉलोनी का रहने वाला है. तीसरा आरोपी नौशाद उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला बताया जा रहा है.

महिला की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-स्टंट करते हुए तीन रईसजादे गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि देर शाम पीसीआर कॉल के माध्यम से मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम को अज्ञात महिला के शव के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. केस की जांच करने के लिए टीम गठित की गई. जिसने गहन जांच के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक बाइक भी बरामद कर ली गई है.


ये भी पढ़ें-इंटरस्टेट ठक-ठक गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं साउथ दिल्ली की नेब सराय की टीम ने ड्रग्स तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी जावेद दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details