दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मालवीय नगर में चलेगा डायबिटीज रथ, गरीब लोगों की होगी मुफ्त जांच - मालवीय नगर में डायबिटीज की जांच

वर्तमान में डायबिटीज के मामले काफी बढ़ रहे हैं. माना जाता है कि यह रोग अमीरों को होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. एक सर्वे के मुताबिक, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों में भी डायबिटीज के काफी केस पाये जा रहे हैं. इसको देखते हुए मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों के लिये डायबिटीज रथ की शुरुआत होने जा रही है.

मालवीय नगर में डायबिटीज रथ
मालवीय नगर में डायबिटीज रथ

By

Published : Aug 18, 2021, 8:20 PM IST

नई दिल्ली : मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए डायबिटीज रथ की शुरुआत होने जा रही है. इस पहल की शुरुआत 21 अगस्त से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के संस्थान ब्रिजिंग द गैप फाउंडेशन और फोर्टिस हॉस्पिटल की तरफ से की जाएगी.




फॉर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर अनूप मिश्रा ने बताया कि आज के समय में ऐसा नहीं कि पैसे वाले ही डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं. गरीब लोगों में भी डायबिटीज के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे मामलों का पता लगाना मुश्किल होता है. इसलिए निशुल्क जांच की जा रही है. वहीं, उनका इलाज भी किया जाएगा.

मालवीय नगर में डायबिटीज रथ
विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर अनूप मिश्रा ने एक सर्वे किया था. इसमें पता चला कि डायबिटीज के मरीज झुग्गी-झोपड़ियों से भी निकल रहे हैं. यह बीमारी किसी को भी हो सकती है. यही वजह है कि उन्होंने एक प्रपोजल भेजा. अब ब्रिजिंग द गैप फाउंडेशन के सहयोग से मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के संजय कैंप से डायबिटीज रथ की शुरुआत की जा रही है. इसमें सभी जरूरी चेकअप किए जाएंगे, जो निशुल्क होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details