दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: आपस में लड़ रहे ग्राहकों को रोकना पड़ा महंगा, ढाबे मालिक की जमकर पिटाई, देखें वीडियो - crime in delhi

दिल्ली में ग्राहकों को आपस में लड़ने से रोका तो ढाबे मालिक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. पूरी वारदात दिल्ली पुलिस के सीसीटीवी में कैद है, बावजूद उसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

आपस में लड़ रहे ग्राहकों को रोकना पड़ा महंगा
आपस में लड़ रहे ग्राहकों को रोकना पड़ा महंगा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 4:59 PM IST

आपस में लड़ रहे ग्राहकों को रोकना पड़ा महंगा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली बदमाशों के अंदर कानून का खौफ नहीं है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला वसंतकुंज इलाके से सामने आया है, जहां आपस में लड़ रहे ग्राहकों ने ढाबे मालिक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित को कई जगह फ्रैक्चर भी हुआ है. पीड़ित का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

दरअसल, ढाबे पर ग्राहक आपस में लड़ रहे थे. जब ढाबे का मालिक गोविन्द ने उनको लड़ने से रोका तो उन्होंने गुंडे बुलाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. वह बिस्तर से उठने तक में असमर्थ है. सारी वारदात दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसके बावजूद पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार थाने का चक्कर लगाने को मजबूर है.

यह है पूरा मामला:पीड़ित गोविन्द वसंतकुंज जी डी गोयनका स्कूल के पास फुटपाथ पर छोटा सा ढाबा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. 11 सितंबर की रात करीब 11 बजे जब गोविन्द अपना ढाबा बन्द करने जा रहा था. उसी समय दो ग्राहक आए और आपस में लड़ाई करने लगे. गोविन्द ने इन दोनों को झगड़ा करने से मना किया तो दोनों वहां से चले गए. थोड़ी देर में फिर वापस आए. उनके साथ दो और लोग आए, जो हाथो में लोहे की रॉड और डंडे लेकर आए थे. इस दौरान बुरी तरह से ढाबे मालिक को पीटने के बाद बदमाश वहां से चले गए. बाद में पीड़ित को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोट लगने की बात बताई.

गोविन्द की पत्नी ने थाने में पूरी घटना की शिकायत दी है, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है. वहीं, पीड़ित परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बहरहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर, टोकने पर तानी पिस्टल, देखें वीडियो
  2. Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details