नई दिल्ली:कोरोना संकट के बीच 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ हो चुका है. पूरा देश आज मां के रंग में रंगा हुआ है. भक्तों के लिए अच्छी बात यह है कि कोरोना काल में भी देशभर के मंदिरों में वह मां के दर्शन कर पा रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली महरौली में स्तिथ योगमाया मंदिर पहुंची और यहां व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.
योगमाया मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे भक्त. दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
मंदिर के मुख्य पुजारी केशव शर्मा ने बताया कि मंदिर में जहां पहले हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंचते थे. वहीं अब पहले के मुकाबले कम लोग ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कोरोना काल में लंबे अरसे के बाद मंदिर खुले हैं और यहां भक्तों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पंडित जी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. मंदिर के मैन गेट टनल सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी भक्तजनों को मास्क लगाना अनिवार्य है. अगर किसी का टेम्प्रेचर अधिक हुआ या किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो उन्हें एंट्री नहीं दी जा रही. मंदिर परिसर में किसी भी चीज को छूने पर प्रतिबंध लगाया गया है.