नई दिल्ली: सावन महीने के पहले सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में बने भगवान शिव के मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग में जल, पुष्प और फल चढ़ाने आए. इस मौके पर सभी भक्त भक्ति में रंगे नजर आए. बता दें सावन के पहले सोमवार को भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. भक्त भोले बाबा की भक्ति विलीन हो जाते हैं.
सावन के पहले सोमवार को कोरोना से मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
फतेहपुर बेरी में बने भगवान शिव के मंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार को कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु.
सावन महीने में कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा-अर्चना
कोरोना से मुक्ति के लिए मांगी दुआ
पूजा अर्चना करने आए भक्तो से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होनें बताया कि वह कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी के खात्मे के लिए आज भगवान शिवजी से प्रार्थना करने आए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने भगवान से यही दुआ मांगी है कि ये भयानक बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए और लोग पहले की तरह जीवन व्यतीत करे.