नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर वार्ड के दुग्गल कॉलोनी इलाके में इन दिनों स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. दुग्गल कॉलोनी इलाके में सड़कों की हालात खस्ताहाल होने को लेकर कई सारी परेशानियों का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने लिखित में विधायक और संबंधित विभाग को शिकायत भी दी है, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं है. इलाके में इन दिनों बुरा हाल है कि लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस रहा है.
दुग्गल कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट मनु त्यागी ने बताया कि दुग्गल कॉलोनी एरिया का साल 2008 में सभी जगह सीवर लाइन बिछाने का टेंडर पास हुआ था, लेकिन अभी तक सिर्फ 30% काम ही हो पाया है. पहले सड़कों को बनाते हैं, फिर सड़कों को तोड़ते हैं. उसके बाद फिर से सीवर लाइन डालते हैं और उसे भी ठीक तरह से नहीं डालते. फिर सड़क को तोड़ देते हैं और बार-बार सड़क तोड़ने का और सीवर लाइन डालने का काम चलता रहता है. इस कारण कोई भी काम ठीक से नहीं किया जा रहा है. कई काम तो ऐसे हैं जो सिर्फ कागजातों में ही पूरा होते दिखाया गया है. ये लोग जब विधायक के पास जाते हैं, तो विधायक सुनने को तैयार नहीं हैं.