दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिजाइनर पेडस्ट्रियन साइनेज बोर्ड साइकिल ट्रैक में लगा रहे चार चांद, 15 प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे तैयार - दिल्ली का सौंदर्यीकरण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम और तेज होगा और जल्द लोगों को 15 बड़े प्रोजेक्ट तैयार मिलेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में पहली बार पैदल चलने वालों के लिए भी साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं. यह रिंग रोड पर नेहरू नगर और श्रीनिवासपुरी के आसपास यह बोर्ड लगाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को पैदल चलने वालों के लिए सुविधाजनक और उनके अनुकूल बनाया जा रहा है. राजधानी की सड़कों पर इसके लिए सुंदर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाए जा रहे हैं. आज आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम और तेज होगा और जल्द लोगों को 15 बड़े प्रोजेक्ट तैयार मिलेंगे.

राजधानी की सड़कों का सुंदरीकरण भी दिल्ली सरकार का एक प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में पहली बार पैदल चलने वालों के लिए भी साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं. यह पेडेस्ट्रियन साइनेज बोर्ड पैदल यात्रियों के लिए गाइड का काम कर रहे हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तहत रिंग रोड पर नेहरू नगर और श्रीनिवासपुरी के आसपास यह बोर्ड लगाए गए हैं.

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि अभी तक वाहन चालकों के लिए सड़कों पर ओवरहेड साइनेज बोर्ड लगाए जाते थे, लेकिन पैदल यात्रियों के लिए राजधानी में यह सुविधा पहली बार उपलब्ध करवाई गई है. अन्य प्रमुख सड़कों पर भी जल्द ऐसे साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि अभी तक ऐसे साइनेज बोर्ड माल या बड़ी बाजारों में ही दिखते थे. अब मुख्य मार्गों के फुटपाथों पर इन्हें लगाया गया है.

पायलट प्रोजेक्ट्स के तौर पर दो जगहों पर लगाए गए हैं बोर्ड

अधिकारी ने बताया कि इन साइनेज बोर्ड पर पैदल यात्रियों की जरूरत के अनुसार जानकारी है. फुटपाथ पर हर एक किलोमीटर पर इन्हें लगाया जाएगा. इन पर प्राथमिक उपचार, डिस्पेंसरी, मार्केट, साइकिल स्टैंड, चार्जिंग प्वाइंट, मेट्रो स्टेशन आदि की दिशा के साथ ही मीटर में उसकी दूरी भी बताई गई है. आश्रम से मूलचंद तक सुंदरीकरण के पायलट प्रोजेक्ट के तहत विकसित किए जा रहे तीन किलोमीटर के फुटपाथ और साइकिल ट्रैक पर ये साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor Scam: जेल में मनेगी सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक के लिए भेजे गए तिहाड़ जेल

लुभा रहीं डिजाइनर स्ट्रीट लाइट: वाकिंग ट्रैक व साइकिल ट्रैक को आकर्षक और सुविधाजनक बनाने के लिए इन पर डिजाइनर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गई हैं. ऐसी लाइटें अक्सर माल में ही देखी जाती हैं. पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मकसद लोगों को खुली हवा में वाक करने, पैदल चलने आदत डालने और थोड़ी-थोड़ी दूर जाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करना है. इससे पर्यावरण के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. इसके लिए लोगों को पैदल यात्रा के अनुकूल वातावरण प्रदान करना पड़ेगा. इसी मकसद को पूरा करने के लिए ट्रैक के किनारे हरियाली भी विकसित की जा रही है. इन फुटपाथों पर रंग-बिरंगी डिजाइनर टाइलें लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: पटना में राबड़ी आवास से निकली CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में हुई पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details