दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने AIIMS के बाहर डिजाइनर मास्क और खाना बांटा

फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी मौजूदा दौर में एक बेहतरीन समाजसेवी के रूप में काम कर रहे हैं. मनीष त्रिपाठी ने एम्स के पास पहुंचकर इन सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया. खाना खिलाते वक्त आप देख सकते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है खाना देने के बाद इन्हें मास्क भी मुफ्त में दिया जा रहा है.

designer distributed mask and food
डिजाइनर मास्क और खाना बांटा

By

Published : Apr 21, 2020, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन और कोरोना महामारी के लड़ाई में आज समाज का हर वर्ग बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा कर रहा है. मनीष त्रिपाठी देश के जाने माने डिजाइनर है. भारत के कई सेलिब्रिटी के कपड़ों को ये डिजाइन करते हैं. लॉकडाउन के दौरान इन्होंने खुद को खाली नहीं रखा. डिजाइनर मास्क बनाकर ये गरीबों को बांटने लगे. उसके बाद इससे एक कदम और आगे बढ़ कर मनीष त्रिपाठी ने गरीब लोगों के लिए खाना बांटना भी शुरू कर दिया.

डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बढ़ाया मदद का हाथ

डिजाइनर ने बांटे मास्क

मनीष त्रिपाठी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं, लेकिन मौजूदा दौर में एक बेहतरीन समाजसेवी के रूप में काम कर रहे हैं. अपनी संस्था अंतरदेसी के माध्यम से इन्होंने देश के कई सेलिब्रिटी के कपड़ों को डिजाइन किया है और जब देश पर कोरोना की महामारी फैली है. ये डिजाइनर मास्क बनाकर गरीबों में बांटने लगे.

आज मनीष त्रिपाठी ने सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया और मास्क बांटे. ये वीडियो है एम्स के पास की सड़क की. एम्स अस्पताल के आसपास मरीज और उनके परिजन हमेशा रहते हैं. लॉकडाउन की स्थिति में उन लोगों को खाने-पीने की चीजों को लेकर काफी मुश्किल होने लगी है.

एम्स के पास बांटा खाना

ऐसी स्थिति में मनीष त्रिपाठी ने एम्स के पास पहुंचकर इन सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया. खाना खिलाते वक्त आप देख सकते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है खाना देने के बाद इन्हें मास्क भी मुफ्त में दिया जा रहा है. लॉकडाउन की स्थिति मे कर्मवीरों की कमी नहीं है. कभी सेलिब्रेटियों के लिए कपड़े डिजाइन करते थे, लेकिन मौजूदा हालात में भी वो खाली नहीं बैठे हैं. फर्क बस इतना है कि अब ये डिजाइनर मास्क बना गरीबों में मुफ्त बांट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details