दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कमला नगर मार्केट का होगा कायाकल्प, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मांगे सुझाव - Delhi Deputy CM Manish Sisodia sought suggestions

डीयू में पढ़ने वाले युवाओं की पसंदीदा मार्केट कमला नगर का मेकओवर होगा. पुनर्विकास के लिए चयनित होने के बाद उपमुख्यमंत्री ने मार्केट का दौरा किया एवं व्यापारियों से सुझाव लिए.

Delhi market rejuvenation
Delhi market rejuvenation

By

Published : Jun 17, 2022, 12:35 PM IST

नई दिल्ली:कमला नगर को मार्केट पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण में चुना गया है. बाजार की 'युवा हैंगआउट जोन' के रूप में पहचान है, जिसे पुनर्विकास के बाद और आगे बढ़ाया जाएगा और बाजार को एक अनूठे ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कमला नगर मार्केट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा, "कमला नगर जल्द ही दिल्ली के गौरव के रूप में जाना जाएगा. हम अपनी पुनर्विकास योजना के तहत व्यापारियों और दुकानदारों दोनों के लिए एक अनूठा अनुभव तैयार करेंगे."

DU के स्टूडेंट्स को मिलेगा अत्याधुनिक बाजार

मनीष सिसोदिया ने कहा कि "कमला नगर मार्केट से दिल्ली विश्वविद्यालय के हर बच्चे को लगाव है. जो भी डीयू में पढ़ता है, वह अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा इसी बाजार में बिताता है." पुनर्विकास परियोजना का विवरण देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "पुनर्विकास के तहत, हम बाजार को नया रूप देंगे. यहां पूरे ओवरहेड पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अंडरग्राउंड किया जाएगा. मार्केट को थीम देने का काम किया जाएगा. यहां बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी और मार्केट के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों के लिए खरीददारी का एक बेहतर और वर्ल्ड क्लास अनुभव सुनिश्चित किया जा सके."

Delhi market rejuvenation

बाज़ार वही, पहचान नई

दिल्ली सरकार वैश्विक मानकों के अनुसार पांच प्रमुख बाजारों का पुनर्विकास करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि पहले फेज में दिल्ली के पांच बड़े बाजारों कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर का पुनर्विकास कर उनको देश और दुनिया के सामने एक ब्रैंड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. दिल्ली में लगभग 3.50 लाख दुकानें हैं और इन बाजारों में लगभग 7.5 लाख से 8 लाख लोग काम करते हैं.

इस परियोजना के यह हैं उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों के 'खरीदारी' के अनुभव को बेहतर करना और इन बाजारों को पर्यटन स्थलों में विकसित करना है. भौतिक बुनियादी ढांचे का पुनर्विकास: सड़कें, सीवेज, लाइटिंग, पार्किंग आदि.बाजारों की ब्रांडिंग: इन बाजारों के लिए एक अनूठा ब्रांड विकसित करना और दिल्ली के भीतर और बाहर उनकी मार्केटिंग करना ताकि दिल्ली के प्रतिष्ठित बाजारों से खरीदारी में गर्व की भावना पैदा हो सके.

परियोजना का कार्यान्वयन

आर्किटेक्चरल फर्मों की नियुक्ति के साथ ही परियोजना का कार्यान्वयन कई पैकेजों में किया जाएगा. आर्किटेक्ट जल्द से जल्द उन कार्यों की पहचान करेंगे, जो चयनित बाजारों के समग्र पुनर्विकास व रीडिज़ाइन योजना के अंतर्गत किया जाएगा. इन पांच बाजारों के मार्केट एसोसिएशंस को पहले ही शामिल कर लिया गया है, जिन्होंने परियोजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन और बाद में रखरखाव के लिए बिना शर्त सहयोग देने का वादा किया है.

व्यापारियों का क्या कहना है?

कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी रजत जैन ने दिल्ली सरकार के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि कमला नगर मार्केट को पुनर्विकास के लिए चुना गया है. पुनर्विकास के इस कार्य से हमारे बाजार में सुविधाएं बढ़ेंगी और इससे ग्राहकों को संख्या में इजाफा होगा और हमारा व्यापार बढ़ेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details