नई दिल्ली:कमला नगर को मार्केट पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण में चुना गया है. बाजार की 'युवा हैंगआउट जोन' के रूप में पहचान है, जिसे पुनर्विकास के बाद और आगे बढ़ाया जाएगा और बाजार को एक अनूठे ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कमला नगर मार्केट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा, "कमला नगर जल्द ही दिल्ली के गौरव के रूप में जाना जाएगा. हम अपनी पुनर्विकास योजना के तहत व्यापारियों और दुकानदारों दोनों के लिए एक अनूठा अनुभव तैयार करेंगे."
DU के स्टूडेंट्स को मिलेगा अत्याधुनिक बाजार
मनीष सिसोदिया ने कहा कि "कमला नगर मार्केट से दिल्ली विश्वविद्यालय के हर बच्चे को लगाव है. जो भी डीयू में पढ़ता है, वह अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा इसी बाजार में बिताता है." पुनर्विकास परियोजना का विवरण देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "पुनर्विकास के तहत, हम बाजार को नया रूप देंगे. यहां पूरे ओवरहेड पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अंडरग्राउंड किया जाएगा. मार्केट को थीम देने का काम किया जाएगा. यहां बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी और मार्केट के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों के लिए खरीददारी का एक बेहतर और वर्ल्ड क्लास अनुभव सुनिश्चित किया जा सके."
बाज़ार वही, पहचान नई
दिल्ली सरकार वैश्विक मानकों के अनुसार पांच प्रमुख बाजारों का पुनर्विकास करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि पहले फेज में दिल्ली के पांच बड़े बाजारों कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर का पुनर्विकास कर उनको देश और दुनिया के सामने एक ब्रैंड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. दिल्ली में लगभग 3.50 लाख दुकानें हैं और इन बाजारों में लगभग 7.5 लाख से 8 लाख लोग काम करते हैं.
इस परियोजना के यह हैं उद्देश्य