दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बच्चों के अभिभावकों से बातचीत के लिए आरके पुरम के स्कूल पहुंचे - school lockdown

लॉकडाउन और कोरोनावायरस के चलते इन दिनों स्कूल बंद हैं. बच्चों के अभिभावकों के सामने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में क्या दिक्कत हो रही है. उन सभी का जायजा लेने के लिए मनीष सिसोदिया सेक्टर-6 आरके पुरम के गवर्नमेंट सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे. वहां पर एक इंटरएक्टिव सेशन में भाग लिया.

Deputy CM Manish Sisodia
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

By

Published : Aug 15, 2020, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आरके पुरम सेक्टर-6 पहुंचे और वहां पर एक इंटरएक्टिव सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से बातचीत भी की. लॉकडाउन और कोरोनावायरस के चलते इन दिनों स्कूल बंद है.

डिप्टी सीएम ने अभिभावकों से बातचीत की

बच्चों के अभिभावकों के सामने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में क्या दिक्कत हो रही है. उन सभी का जायजा लेने के लिए मनीष सिसोदिया सेक्टर-6 आरके पुरम के गवर्नमेंट सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे. वहां पर एक इंटरएक्टिव सेशन में भाग लिया.

मनीष सिसोदिया ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से जाना कि ऑनलाइन पढ़ाई में किस तरीके से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम उन दिक्कतों से किस तरीके से निजात पा सकते हैं. इन सब को लेकर अभिभावकों से बातचीत की.

मनीष सिसोदिया ने अध्यापकों से भी बातचीत में जाना कि ऑनलाइन पढ़ाई में किस तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि बाकी राज्यों की अपेक्षा दिल्ली बहुत ही बेहतर शिक्षा के मामले में काम कर रही है. उसमें अभिभावकों के साथ ही स्कूल के टीचरों का भी सहयोग मिल रहा है.

साथ ही साथ कुछ टीचरों से और अभिभावकों से मनीष सिसोदिया ने उनकी राय जानी और कहा कि हम लोग अब मॉडल के तौर पर कुछ स्कूलों में बताए गए नियमों को लागू करेंगे और अगर चीजें सफल होती है तो उन्हें पूरे दिल्ली में लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details