नई दिल्ली: डेंगू से बचाव करने के लिए पूरी दिल्ली को नसीहत देने वाले केजरीवाल अपने ही घर को बचा नहीं पा रहे हैं. दिल्ली की सरकारी जगहों पर लापरवाही के चलते लगातार चालान काटे जा रहे हैं. इसी सच्चाई को लोगों के सामने लाने के लिए साउथ एमसीडी केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलाएगी.
टास्क फोर्स का गठन
इस अभियान के तहत बस डिपो, सरकारी स्कूल, अस्पतालों, अथॉरिटी आदि को चेक किया जाएगा और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. स्थाई समिति उपाध्यक्ष राजपाल के नेतृत्व में इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
स्थाई कमिटी उपाध्यक्ष और श्री निवासपुरी से बीजेपी पार्षद राजपाल सिंह कहते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू की रोकथाम के नाम पर दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. राजपाल कहते हैं कि दिल्ली सरकार के पास ना तो डेंगू के लिए कोई स्टाफ है और ना ही इसके बचाव के लिए कोई दवाइयां. ऐसे में सिर्फ पानी उड़ेल कर अगर डेंगू से बचाव हो रहा है तो उनके खुद के कार्यालय इसका पालन क्यों नहीं कर रहे हैं.