नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में लगातार आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग जारी है. जहां एक तरफ बीजेपी दिल्ली में यमुना की साफ सफाई को लेकर दिल्ली सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ आप के नेता भी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनाए जाने को लेकर आक्रमक है. इधर दिल्ली में निगम चुनावों को लेकर भी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आयानगर के एच ब्लॉक में कूड़े के ढेर बनाए जाने को लेकर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. इसमें स्थानीय आप नेता रमेश अंबावता के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए और बीजेपी और एमसीडी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मीडिया से बात करते हुए आप नेता रमेश अंबावाता ने दिल्ली में निगम में पिछले 15 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लोग 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाना चाहते हैं. इनमें एक पहाड़ यह लोग आया नगर में भी बनाना चाहते हैं. साथ ही अभी दो तीन दिन पहले है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गाजीपुर, भलस्वा डेरी लैंडफिल साइड पर दौरा भी किया था.
वहां पर बीजेपी के नेताओं ने काफी हंगामा भी किया है. बीजेपी के लोग दिल्ली को सिर्फ कूड़े के पहाड़ दे रहे हैं और दिल्ली की जानता के साथ धोखा कर रहे हैं. इतना ही नहीं आप नेता ने स्थानीय पूर्व कांग्रेस निगम पार्षद वेदपाल लोहिया पर भी यहां कूड़ा घर बनाए जाने को लेकर कई आरोप लगाए हैं. आप नेता का कहना है कि अभी कुछ दिनों पहले ही हमारी पार्टी के कार्यकर्ता खुद यहां पर कूड़े के ढेर को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. तब जाकर यहां से कूड़े का ढ़ेर रातों रात हटाया गया थां. लेकिन अगर आया नगर में गंदगी और कूड़े का ढेर फिर से लगाया जाएगा तो आप के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे, फिर से हमें अनशन पर क्यों ना बैठना पड़ेगा.