दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: शिक्षकों का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग

दिल्ली विश्वविधालय के शिक्षकों ने एडहॉक शिक्षकों को परमानेंट करने की मांग की है.जिसको लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया है,लेकिन पुलिस आगे जाने नहीं दिया.जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया.

etv bharat
दिल्ली विश्वविधालय शिक्षक

By

Published : Dec 10, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने एडहॉक शिक्षकों को परमानेंट करने और प्रमोशन की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( डूटा ) के बैनर तले कुलपति कार्यालय से माल रोड तक मार्च किया. वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने गेट नंबर 3 को तोड़ते हुए छात्रा मार्ग पर प्रवेश किया. जहां शिक्षकों के इस प्रदर्शन पर काबू पाने के पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया.

शिक्षकों का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने किया बल प्रयोग.

पुलिस ने शिक्षकों पर किया बल प्रयोग

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक डूटा के बैनर तले एक सप्ताह से कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर डूटा के उपाध्यक्ष आलोक रंजन पांडे ने कहा कि पुलिस हमें गेट नंबर 3 से आगे नहीं जाने दे रही थी. इसकी वजह से आक्रोशित शिक्षक जबरन गेट तोड़कर रोड पर आगे बढ़े.

उन्होंने बताया कि यहां पर पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. जिसके चलते शिक्षकों ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ओर जाने वाले रास्ते का रुख किया. लेकिन पुलिस ने शिक्षकों पर इस दौरान बल प्रयोग किया. जिसमें कई शिक्षकों को चोट भी आई है.

प्रदर्शन जारी रहेगा

डीयू शिक्षक संगठन एएडी के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा हम शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है. यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने पुलिस के द्वारा शिक्षकों पर की गई कार्रवाई की निंदा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details