नई दिल्ली: फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फेमा) ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को सीनियर रेजिडेंट्स बनाने और उसी के मुताबिक सैलरी दिए जाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखा हैै. इस पत्र में सीनियर रेजिडेंट्स और उनकी सैलरी का मुद्दा उठाया गया है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रोहन कृष्णन ने स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है वो पीजी के स्टूडेंट्स को राइट टू पोस्ट और राइट टू प्रमोशन के तहत सीनियर रेजिडेंट का पद, बढ़ा हुआ पे स्केल और अन्य सुविधाएं जल्द प्रदान करें.
बता दें कि अप्रैल 2021 में भारत सरकार ने एक नोटिफिकेशन निकाला था, जिसमें पीजी थर्ड ईयर के सभी जूनियर रेजिडेंट्स के लिए स्पष्ट किया गया था कि मई महीने में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद उन्हें तब तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया है, जब तक पीजी पाठ्यक्रम में नए स्टूडेंट्स का दाखिला ना हो जाय. अब सभी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमसीएच और एमएस की परीक्षा हो गई है. परीक्षा के बाद राइट टू पोस्ट और राइट टू प्रमोशन के तहत इनका पे स्केल भी बढ़ता है. इसके बाद वो जूनियर रेजिडेंट से सीनियर रेजिडेंट्स के पद पर आ जाते हैं. इन छात्रों को सीनियर रेजिडेंट्स का पद मिलना चाहिए. इसी के हिसाब से उनका पे स्केल भी बढ़ना चाहिए.
पढ़ें:दिल्ली में अब प्राइवेट अस्पतालों में भी ब्लैक फंगस का होगा फ्री ऑपरेशन