नई दिल्ली:अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासंघ-दिल्ली के पदाधिकारियों ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मुलाकत की और अकबर रोड का नाम बदलकर 'महाराणा प्रताप रोड' करने की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया. पदाधिकारियों ने अपने पत्र में आग्रह करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है. यदि एनडीएमसी अकबर रोड का नाम 'वीर योद्धा महाराणा प्रताप रोड' के रूप में बदलने का नेक कार्य करेगी तो यह स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि महाराणा प्रताप एक क्षत्रिय और वीर योद्धा थे, जिन्होंने राजपूताना की धरती पर जीवन भर संघर्ष किया और मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उन्होंने अपने इतिहास में कई युद्धों में अपना परचम लहराया. हमारे राजपूताना इतिहास के पन्नों में महाराणा प्रताप का नाम सर्वोपरि है.