नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के तमाम इलाको में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है. एम्स और सफदरजंग के आसपास तमाम दवाइयों की दुकानें हैं. दुकानदारों का कहना है कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर बातें कही जा रही हैं, उसके बाद से मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है.
दुकानदारों का कहना है कि मांग ज्यादा होने के चलते इन चीजों की कमी रहती है. हालांकि कुछ दुकानों में इसकी सप्लाई पहुंच रही है. दुकानदारों के मुताबिक जिस तरह से लोगों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड है, इसकी शॉर्टेज आने वाले दिनों में ज्यादा होने वाली है.