नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के महरौली के लोगों ने हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के बाद हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला. बता दें कि सड़क से लेकर संसद तक सभी गैंगरेप को लेकर विरोध जता रहे हैं और आरोपियों पर दया न करने की अपील कर रहे हैं.
कैंडल मार्च निकालकर लड़कियों ने की इंसाफ की मांग, बोले- बने कड़ा कानून - justice for girls
दिल्ली के महरौली में हैदराबाद में हुए गैंगरेप के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. जिसमें कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए.
महरौली में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
कांग्रेस के कई नेता हुए शामिल
इस कैंडल मार्च में कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए जिसमें रमेश कुमार और पूर्व निगम पार्षद पुष्पा सिंह ने शिरकत की. मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व निगम पार्षद पुष्पा सिंह भावुक तक हो गई उनकी आंखों से आंसू छलक गए.
साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए एक सख्त कानून बनाया जाए. जिससे हमारी बेटियों को इंसाफ मिल सकें. वहीं रमेश कुमार ने कहा कि साउदी अरब की तरह ही भारत में कानून बने. जिससे अपराध करने वाला अपराध करने से डरे.