नई दिल्ली : दिल्ली के सफदरजंग और एम्स अस्पताल के पास करीब चार साल पहले एक रेड लाइट हुआ करती थी, जिससे सफदरजंग से एम्स और एम्स से सफदरजंग अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होती थी. लेकिन रेड लाइट को चार साल पहले बंद कर दिया गया. स्थानीय लोगों और दुकानदारों की शिकायत पर शासन-प्रशासन से यहां पर फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा गया. फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए बजट भी पास कर दिया गया, लेकिन अभी तक यहां पर लोगों की सहूलियत के लिए कोई भी फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया है.
ईटीवी भारत की टीम ने वहां के लोगों से बात की तो उनका कहना था कि हमें काफी परेशानी और दिक्कत होती हैं. कई बार तो ऐसा देखने को मिलता है कि लोग सड़क के बीच में बनी रेलिंग के ऊपर से चढ़कर सड़क क्रॉस करते हैं. कई बार हादसा भी हो जाता है. मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रमेश भूटानी ने बताया कि आज से करीब 4 साल पहले यहां पर रेड लाइट हुआ करती थी, लोग पैदल सड़क को क्रॉस करते थे. तब लोगों को सड़क पार करने में काफी सहूलियत होती थी. लोगों का समय बचता था, लेकिन एनडीएमसी ने यहां के रेड लाइट को बंद करवा दिया. इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :IIT student death case : छात्र के चाचा का आरोप- जातिगत भेदभाव के कारण हुई बेटे की मौत