नई दिल्ली: आज देशभर में धनतेरस मनाई जा रही है. धनतेरस, दिवाली की शुरूआत का प्रतीक माना जाता है, इस दिन हर एक भारतीय अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करता है. कहा जाता है कि धनतेरस पर जितनी ज्यादा खरीदारी की जाती है उतनी लक्ष्मी घर आती है. अधिकतर लोग आज के दिन तांबा, पीतल, स्टील आदि के बर्तन खरीदते हैं क्योंकि इन्हें खरीदना शुभ माना जाता है.
दुकानों पर बर्तन खरीदने पहुंचे लोग
धनतेरस के दिन ईटीवी भारत की टीम लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में पहुंची, जहां पर नेशनल बर्तन भंडार शॉप पर लोगों का सुबह से ही आना शुरू हो गया था. दुकानदार योगेंद्र डाबर ने हमें बताया कि उनकी दुकान पर हर साल धनतेरस के लिए स्पेशल नया नया कलेक्शन आता है और वे तांबा, पीतल, स्टील समेत कई धातु के बर्तन बेचते हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं इस साल उनकी दुकान पर स्पेशल तांबा, एलुमिनियम आदि की बोतलें हैं जिनमें पानी पीने से स्वास्थ्य ठीक रहता है.