नई दिल्लीःदिल्ली वक्फ बोर्ड ने केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को कब्जे में लेने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 123 संपत्तियां वक्फ बोर्ड के पास पिछले लंबे समय से है, जबकि केंद्र सरकार ने नियमों और कोर्ट को दरकिनार करते हुए जबरन इन संपत्तियों पर कब्जा करने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला पूरी तरह गलत है. क्योंकि जो दो सदस्यीय कमेटी की गठन किया था, उसको लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में जिस कमेटी को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है, वह कमेटी इस तरह का फैसला कैसे ले सकती है? हम वक्फ की संपत्तियों के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जबरन इन संपत्तियों को हड़पना चाहती है, इसलिए उन्होंने सारे नियमों को ताक पर रख दिया है. बता दें, सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस एसपी गर्ग की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था, जिसने सरकार को यह सिफारिश दी थी. कमेटी का कहना था कि उन्हें इन संपत्तियों को लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से कोई आपत्ति नहीं मिली थी.