नई दिल्ली:दिल्ली के मोती बाग रेड लाइट पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) के बारे में जानकारी के साथ लोगों को नियमों के प्रति जिम्मेदारी करने का पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते संक्रमण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आप सब लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को लेकर भी लोगों को सोमवार को दिल्ली के मोती बाग पर इस जागरूकता अभियान को शुरू किया गया.
ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया प्रदूषण(Pollution) से बचने के लिए रेड लाइट पर गाड़ी को बंद करें
इस जागरूकता अभियान में साउथ ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र चौधरी, एसीपी जितेंद्र नारायण झा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके पुरम सतेंद्र राठी, रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर सीमा शर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने हाथ में माइक लेकर रेड लाइट पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि रोड पर ड्राइव करते समय हेलमेट को पूरी तरह से बांध कर पहनें. चार पहिया वाहन वाले भी अपनी सीट बेल्ट लगाकर ही सफर में यात्रा करें. कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बताया कि आप सब लोग मास्क लगाकर ही हेलमेट को लगाएं, अन्यथा आपका चालान कर दिया जाएगा. रेड लाइट पर गाड़ी को बंद करें ताकि प्रदूषण (Pollution) से बचा जा सके, रेड लाइट पर बनी लाइन को लाल बत्ती होने तक उसे पार ना करें.
जेबरा क्रासिंग लाइन को क्रॉस न करने की अपील
इंस्पेक्टर सतेंद्र राठी ने बताया कि दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिल्ली में समय-समय पर जागरूकता के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं. इस समय ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलाया गया अभियान है जिसमें हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि आप सब लोग ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का पालन करें. जिसमें हमारी ट्रैफिक पुलिस टीम रेड लाइट स्टॉप और जेबरा क्रासिंग लाइन को क्रॉस न करने की अपील कर रही है. इसके अलावा जो लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, उनके खिलाफ रेड लाइट पर लगे कैमरों में देखकर कार्रवाई की जाएगी.