नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस सड़क पर बिना हेलमेट पहने हुए लोगों को चालान करने के बाद उन्हें हेलमेट भी देगी. ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यह कदम उठाया है.
दिल्ली ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने एम्स गेट नंबर 2 के सामने रिंग रोड से इस अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सीमा के साथ कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात के नियमों के पालन के बारे में लोगों को जानकारी भी दी. वहीं जेके टायर्स के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा संदेशों वाले कार्ड बोर्ड प्रदर्शित किए.