नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आम जनता को जागरूक कर रही है. आज इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली में वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने जागरूक किया.
ट्रैफिक नियमों को लेकर दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक - Greater Kailash Circle
दिल्ली पुलिस ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई. जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई.
ट्रैफिक को लेकर लगातार जागरूक कर रही है पुलिस
वहीं इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि आज चालान काटना उनका उद्देश्य नहीं है. उनका उद्देश्य है सड़क पर दुर्घटना ना हो, हर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें और सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर रही है.