दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों को लेकर दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक - Greater Kailash Circle

दिल्ली पुलिस ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई. जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई.

Delhi Traffic Police makes drivers aware to follow traffic rules
ट्रैफिक को लेकर लगातार जागरूक कर रही है पुलिस

By

Published : Sep 17, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आम जनता को जागरूक कर रही है. आज इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली में वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने जागरूक किया.

ट्रैफिक को लेकर लगातार जागरूक कर रही है पुलिस
ईटीवी भारत से बात करते हुए ग्रेटर कैलाश सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर रही है. सभी को बताया जा रहा है कि जेबरा क्रॉसिंग को पार मत कीजिए, जेबरा क्रॉसिंग पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया है. जब ट्रैफिक लाइट लाल हो जाती है तो जेब्रा लाइन के पीछे अपनी गाड़ी खड़ी करें, जिससे जो लोग पैदल सड़क पार करना चाहते हैं वह आसानी से सड़क को पार कर सके और जब लाइट ग्रीन हो जाए तभी आप आगे बढ़े. लगातार जागरूक कर रही है पुलिस

वहीं इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि आज चालान काटना उनका उद्देश्य नहीं है. उनका उद्देश्य है सड़क पर दुर्घटना ना हो, हर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें और सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details