नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दुर्घटनाओं के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर लेन ड्राइविंग नियमों को पालन कराने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जागरूकता अभियान चला रही है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय इलाके में ट्रैफिक पुलिस मुस्तेदी से काम करती नजर आ रही है. लाडो सराय में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सड़क की तीन लाइनों को अलग-अलग भागों विभाजित कर वाहन चालकों को अपनी-अपनी लाइन में चलने के जागरूक किया गया.