दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Traffic Advisory: होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी, ट्रैफिक पुलिस अलर्ट - होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी

कोरोना महामारी के बाद पहली बार दिल्ली के लोग होली के रंग में सराबोर हैं. हालांकि, राजधानी में होली को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. इसी कड़ी में राजधानी के बीआरटी रोड पर ट्रैफिक और स्थानीय दोनों पुलिस मुस्तैद नजर आई.

होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी
होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी

By

Published : Mar 8, 2023, 3:35 PM IST

होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी

नई दिल्ली: होली के त्योहार पर राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही हैं. राजधानी में किसी प्रकार का कोई दुर्घटना ना हो उसको लेकर जगह-जगह पुलिस द्वारा पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है. इसके साथ पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर हुड़दंगई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के व्यापक और पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.

होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी

बता दें, ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर पैदल चलने वालों, मोटर चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर-स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिग द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने और दो दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने आदि को रोकने के लिए स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर वाहन चेकिंग की जा रही है.

दिल्ली यातायात पुलिस अलर्ट

तस्वीरें दिल्ली के बीआरटी रोड की है, जहां पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के साथ अंबेडकर नगर थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि होली पर किसी प्रकार का हुड़दंग ना उसको लेकर ट्रैफिक कर्मी पूरी तरह से यहां पर मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें:राजघाट पर केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं मना रहे होली

बता दें, आज पूरे देश भर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. खासकर इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देते हैं. गौरतलब है कि तीन साल बाद देशभर में बिना कोई डर और भय के होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार शराब की बिक्री भी रिकॉर्ड तोड़ हुई है. होली के दिन शराबी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं, जिससे कई जगहों पर एक्सीडेंट की घटनाएं भी सामने आती है. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जगह-जगह देश की राजधानी दिल्ली में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Holi 2023: दिल्ली के लोक कलाकारों ने अपने अंदाज में मनाई होली, गीतों के माध्यम से दी लोगों को बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details