नई दिल्ली: होली के त्योहार पर राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही हैं. राजधानी में किसी प्रकार का कोई दुर्घटना ना हो उसको लेकर जगह-जगह पुलिस द्वारा पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है. इसके साथ पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर हुड़दंगई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के व्यापक और पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.
बता दें, ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर पैदल चलने वालों, मोटर चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर-स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिग द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने और दो दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने आदि को रोकने के लिए स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर वाहन चेकिंग की जा रही है.
तस्वीरें दिल्ली के बीआरटी रोड की है, जहां पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के साथ अंबेडकर नगर थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि होली पर किसी प्रकार का हुड़दंग ना उसको लेकर ट्रैफिक कर्मी पूरी तरह से यहां पर मुस्तैद हैं.