नई दिल्ली:नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर साउथ दिल्ली के ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने आज साउथ दिल्ली के सर्कल ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ एक मीटिंग की. जिसमें उन्होने नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर आगाह करते हुए अपनी चैकिंग को लेकर कई बातें कहीं. इसमें उन्होंने कहा कि हमारी टीम नए साल के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर खास ध्यान रखेगी. किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो इसके लिए टीम साउथ दिल्ली के हर अपने अपने इलाके में रात में पेट्रोलिंग व गस्त करेगी. वैसे तो कोराना महामारी के चलते हम पहले से ही चैकिंग कर रहे हैं लेकिन नए साल यानी दो दिन 30 और 31 दिंसबर की रात को ट्रैफिक पुलिस की टीम रात में गस्त भी करेंगी.
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रहेगी खास नजर
ईटीवी भारत से बात करते हुए साउथ दिल्ली के ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आज हमने साउथ दिल्ली के 12 सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग की है. जिसमें हमने कई अहम मसलों को लेकर चर्चा की है. हमारा प्लान है कि हमारी टीम दो दिन लगातार अपने इलाके में गस्त करेगी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग मचाने वाले बाइक सवारों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.