दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सतर्क - दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास नजर

दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास ध्यान रखेगी. साउथ दिल्ली के ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि ड्राइवर पर शक होने पर उनका मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Traffic police on alert
अलर्ट पर ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Dec 30, 2020, 6:35 PM IST

नई दिल्ली:नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर साउथ दिल्ली के ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने आज साउथ दिल्ली के सर्कल ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ एक मीटिंग की. जिसमें उन्होने नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर आगाह करते हुए अपनी चैकिंग को लेकर कई बातें कहीं. इसमें उन्होंने कहा कि हमारी टीम नए साल के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर खास ध्यान रखेगी. किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो इसके लिए टीम साउथ दिल्ली के हर अपने अपने इलाके में रात में पेट्रोलिंग व गस्त करेगी. वैसे तो कोराना महामारी के चलते हम पहले से ही चैकिंग कर रहे हैं लेकिन नए साल यानी दो दिन 30 और 31 दिंसबर की रात को ट्रैफिक पुलिस की टीम रात में गस्त भी करेंगी.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रहेगी खास नजर

ईटीवी भारत से बात करते हुए साउथ दिल्ली के ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आज हमने साउथ दिल्ली के 12 सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग की है. जिसमें हमने कई अहम मसलों को लेकर चर्चा की है. हमारा प्लान है कि हमारी टीम दो दिन लगातार अपने इलाके में गस्त करेगी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग मचाने वाले बाइक सवारों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-बिंदापुर पुलिस ने खोए हुए बच्चे को सही सलामत उसकी मां से मिलवाया

मेडिकल टेस्ट कराने के बाद होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि हमारी ट्रैफिक पुलिस टीम के जवान अरविंदो मार्ग के साथ ही सलेक्ट सिटी मॉल और एंबीएंस मॉल पर विशेष ध्यान और ज्यादा सख्ती रहेगी. इसके लिए अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर लोग शराब पीकर नए साल का जश्न मनाते हैं, तो उसका मेडिकल टेस्ट कराकर उसकी जांच करने के बाद उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details