नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के बहादुरगढ़ में छापेमारी कर 6 महीनों से फरार चल रहे एक पीओ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान शिवम उर्फ शिब्बा के रुप में हुई है, यह मूल से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मथोली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि विशेष रूप से स्पेशल स्टाफ की टीम को अदालत द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया है. टीम लगातार इलाके में नियमित रूप से काम कर रही थी और जेल से जमानत और पैरोल पर रिहा हुए आरोपियों की छानबीन कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की एक आरोपी पुलिस और कोर्ट को चकमा देकर पिछले 6 महीनों से फरार चल रहा है. फिर एसपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रोशन सुनील और कॉन्स्टेबल अखिलेश को शामिल किया.