नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसके कब्जे से 40 कार्टून, जिसमें 2000 क्वॉर्टर अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक कार को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान राहुल के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही 2 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि शराब की भारी खेप लेकर एक कार गुरुग्राम से जौनपुर-मंडी रोड के रास्ते आएगी. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के स्थानीय जांच की गई. इनपुट के अनुसार टीम ने जौनपुर-मंडी रोड पर गुर्जर चौक के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक कार संदिग्ध हालत में आती दिखी. मुखबिर के इशारे पर टीम ने उस कार को रोक लिया, लेकिन चालक ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन सतर्क कर्मचारियों ने उसे काबू कर लिया.
बाद में उसकी पहचान दिल्ली के बड़ी भाटी कलां गांव निवासी राहुल के रूप में हुई. कार की तलाशी लेने पर 2000 क्वार्टर शराब से भरे 40 कार्टन बरामद हुए. पूछताछ करने पर आरोपित व्यक्ति की पहचान राहुल निवासी भाटी गांव दिल्ली के रूप में की गई है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ फतेहपुर बेरी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.