दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहपुर जाट का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जल्द होगा अतिक्रमण से मुक्त, डीडीए करवा रहा जांच

डीडीए ने शाहपुर जाट के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को अतिक्रमण से मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है. 5 इंजीनियरों की सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जल्द ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो सकता है.

f
fg

By

Published : Jun 19, 2023, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जाट में बना डीडीए का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अतिक्रमण और बदहाली का शिकार है. कॉम्प्लेक्स के हर तरफ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. सबसे ज्यादा समस्या अवैध पार्किंग के कारण हो रही है. डीडीए इसका पुनर्विकास करना चाहता है, लेकिन अतिक्रमण के कारण इसमें समस्या हो रही है. यह रिपोर्ट डीडीए के ही अधिकारियों ने दी है. अब जब डीडीए के अधिकारियों ने खुद मान लिया है कि कॉम्प्लेक्स के आसपास अतिक्रमण है, तो लोगों को उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी हटा दिया जाएगा.

दरअसल, हाल ही में डीडीए ने 5 इंजीनियरों की टीम से इसका सर्वे करवाया. सर्वे करने वाली टीम ने अपनी रिपोर्ट डीडीए के विजिलेंस डिपार्टमेंट को सौंप दी है. सर्वे करने वाली टीम में डीडीए के 3 असिस्टेंट इंजीनियर और दो आर्किटेक्ट शामिल हैं. विभाग के सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विजिलेंस टीम देगी सुझावः दरअसल, यहां पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने भी अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की शिकायत की थी, जिसके बाद डीडीए ने इस पर संज्ञान लिया था. अब इस मामले की जांच डीडीए की विजिलेंस टीम करेगी और विजिलेंस टीम यह भी सुझाव देगी कि इस समस्या का समाधान किस तरह से किया जाए.

यह भी पढ़ेंः Encroachment in Delhi: गोविंदपुरी में दूसरे दिन भी झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर

पार्किंग की समस्या से लोग परेशानः वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि यहां पर पार्किंग की समस्या शुरू से ही रही है. अब गांव के अंदर कई कॉमर्शियल प्रतिष्ठान खुल गए हैं, जिसकी वजह से गांव में गाड़ियां पार्क करने की जगह नहीं बची है. आसपास कोई बड़ी पार्किंग भी नहीं है, जहां लोग अपनी गाड़ी लगा सकें. इसलिए लोगों को यहां पर गाड़ी लगाना पड़ता है. गांव में बड़े-बड़े रेस्त्रां से लेकर बड़ी-बड़ी आर्ट गैलरी है, लेकिन यहां आने वाले लोगों और प्रॉपर्टी के मालिकों के वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details