दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीमार हाल सफदरजंग अस्पताल... जो तीमारदारों को भी कर दे बीमार - बीमार हाल में दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल

देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल में वार्डों की हालत बहुत बुरी है. एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती हैं और तो और मरीज वार्ड के फर्श पर और अस्पताल की गैलरी में रहकर इलाज कराने को मजबूर हैं.

Safdarjung Hospital in sick condition
Safdarjung Hospital in sick condition

By

Published : Oct 28, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली, जहां देश के सबसे बड़े अस्पताल हैं. जहां देश के कोने-कोने से लोग इलाज करवाने आते हैं, उनके वार्ड की बुरी हालत है. ऐसा ही एक अस्पताल सफदरजंग अस्पताल है. जिसके मेडिसिन वार्ड में एक बेड पर दो मरीज, वार्ड के फर्श पर मरीज यहां तक कि आने-जाने वाले रास्ते पर भी मरीज हैं. और तो और गंभीर मरीजों के मैनुअल ऑक्सीजन का पंपिंग मरीज के तिमारदार कर रहे हैं.

सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन वार्ड बीमार हालत में है. मेडिसिन वार्ड में करीब 40 मरीजों के लिए बेड हैं. लेकिन यहां 40 से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया गया है. वार्ड में जिन मरीजों को वेड नहीं मिला मजबूरी में फर्श पर चादर बिछाकर लेटे हुए हैं. यहां तक की वार्ड में जाने वाले रास्ते में भी मरीज लेटे हुए हैं.

बीमार हाल सफदरजंग अस्पताल.

ये भी पढ़ें: DDU हॉस्पिटल में जमीन पर इलाज कराने को मजबूर मरीज

वहीं जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रहै है ऐसे मरीजों को मैनुअल ऑक्सीजन पंप जिसके लिए नर्सिंग स्टाफ की जरूरत होती है, तिमारदारों को करना पड़ रहा है. मौजूदा दौर में दिल्ली में बुखार, वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया के कारण काफी लोग बीमार हो रहे हैं. जिन्हें इसी वार्ड में शिफ्ट किया जाता है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां मरीजों को इलाज मिल रहा है या फिर मरीज और बीमार पड़ रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब यहां इलाज के लिए आए लोगों से बात की तो सभी का यही कहना था कि एक तो इलाज ठीक से नहीं हो रहा ऊपर से इन्हें बेड भी नहीं मिल रहा है. मजबूर मरीज और उनके तीमारदार वार्ड में जमीन पर ही लेट कर इलाज कराने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: डेंगू के बढ़ते मामलाें के चलते स्वामी दयानंद अस्पताल में सर्जरी सेवा रद्द

वहीं सफदरजंग अस्पताल के इस बीमार वार्ड के बाबत हमने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एस वी आर्या को कॉल और मैसेज करके इस लापरवाही के बाबत प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. देश के सबसे बड़े अस्पताल में से एक सफदरजंग अस्पताल की यह हालत देखकर साफ पता लगता है कि हमारे देश में सरकारी अस्पताल की बेहद बुरी हालत है. जिसे सरकार और प्रशासन को जल्द से जल्द ठीक करने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details